Advertisement
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कचोरा मार्केट के पास सत्कार लॉज के कमरा नंबर 23 में गुरुवार रात एक युवक का शव मिला है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि चार दिन से युवक फांसी पर लटका रहा और भोपाल का रहने वाला है। इन चार दिन में लॉज संचालक ने रूम चेक नहीं कराया जबकि रूम से आती बदबू से आसपास के लोग परेशान होते रहे।
पुलिस के अनुसार जिस मृतक की पहचान चेतन राम पिता अशोक कुमार ठाकरे 39 निवासी कृष्णा भोपाल के रूप में की गई है। युवक 6 नवंबर की दोपहर 3:10 बजे पर होटल में ठहरने आया था गुरुवार को होटल में दुर्गंध आने पर उसका शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि होटल में काफी बदबू आ रही थी, इसकी शिकायत मैनेजर से की गई। मैनेजर रहीमुद्दीन द्वारा साफ सफाई करवाई गई और चूहा मरा होने के शक पर खोज करवाई गई। लेकिन जब बदबू नहीं गई तो कमरा नंबर 23 खुलवाने का प्रयास किया गया। जब कमरा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात में कमरा खुलवाया तो युवक का शव सड़ी अवस्था में फंदे से लटका मिला।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |