Advertisement
नर्मदापुरम। जिले में शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों के 6 वाहन राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जारी किए हैं।
संयुक्त कलेक्टर नर्मदापुरम ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि थाना इटारसी अंतर्गत वाहन स्वामी रामलाल केवट आत्मज रामोवतार केवट निवासी सूरजगंज ईटारसी की मोटरसायकल, थाना पिपरिया अंतर्गत वाहन स्वामी शैलेन्द्र उर्फ सिल्लू पटेल पिता लक्ष्मणसिंह पटेल निवासी सरदार पटेल वार्ड पिपरिया की मोटर सायकल , वाहन स्वामी भगवानदास साहू पिता पूरनलाल साहू निवासी सुभाष वार्ड पिपरिया की मोटर सायकल वाहन स्वामी आशाराम पटेल पुत्र हरप्रसाद पटेल निवासी कृपा तहसील बनखेड़ी की मोटर सायकल एवं थाना बनखेड़ी अंतर्गत वाहन स्वामी मंगल सोनवंशी पुत्र अनंतराम सोनवंशी निवासी सिंगपुर की मोटर सायकल तथा वाहन स्वामी चंदनसिंह कुशवाहा पुत्र इंदरसिंह कुशवाहा निवासी सुरेला रंधीर की मोटर सायकल को राजसाम करने के आदेश पारित किये गये हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |