Advertisement
मंदसौर। जिले के मल्हरगढ तहसील के बरखेड़ा पंथ के पास बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे ढाबे में घुस गया। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मल्हारगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 10 बजे बरखेड़ा पंथ गांव के निकट फोरलेन सड़क किनारे लगे ढाबे में ट्रक (आरजे 09 जीडी 1661) अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गया।
इस हादसे में ढाबे मे बैठे ओम प्रकाश पिता फकीरचंद (32) निवासी कुचडोद और एक महिला काली बाई पति रूपलाल मीणा उम्र 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह ढाबा संचालक लालचंद पिता रामलाल मोंगिया उम्र 22 वर्ष निवासी बरखेड़ापंथ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें एम्बुलेंस सहायता से जिला चिकित्सालय भेज गया। गुरूवार दोपहर में उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद मल्हारगढ़ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया वहीं ट्रक चालक फरार है जसकी तलाश की जा रही है। मामले में मल्हारगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा हैं कि हादसे से पहले ट्रक चालक का ढाबा संचालन से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। विवाद के बाद ट्रक चालक ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया था, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की। मामले मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र पंवार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो मामला सामने आया। उसके मुताबिक, धाराएं बढ़ा दी जाएंगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |