Advertisement
आगरमालवा। आदर्श आचार संहिता के चलते आगरमालवा जिले में लगाई गई चेक पोस्टों पर निरन्तर सघन चेकिंग की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग-552-जी पर आगरमालवा जिले के उज्जैन मार्ग के ग्राम गुंदीकला के समीप स्थित एसएसटी चेक पोस्ट पर मिली सूचना के पर आज बुधवार को उज्जैन से आगरमालवा की और आ रही एक बस को दल द्वारा चेक करने पर उसमें बैठे 2 यात्रियों के पास से दल ने लगभग 16 किलो चांदी, 95 ग्राम सोना और 96 हजार रूपये की नकद राषि बरामद की है। दल ने बस में बैठे आगरमालवा जिले के सुसनेर निवासी युधिष्ठिर जैन से 11 किलो चांदी जिसमें पायल, चेन, कड़ी और चांदी के सिक्के बरामद किए गए साथ ही 96000 रुपए केश भी मिला।
वहीं बस में एक अन्य सीट पर बैठे इंदौर निवासी राहुल जैन के पास से 5 किलो चांदी बरामद की गई। युधिष्ठिर जैन के पास माल और केश से संबंधित कोई दस्तावेज नही मिले। वहीं राहुल जैन ने वॉट्सऐप के जरिए एक बिल मंगवाकर पेश किया जो वर्ष 2019 का था और उसमें लिखी मात्रा बरामद माल की मात्रा से अलग पाई गई। पुलिस के अनुसार फिलहाल सोना, चांदी और केश को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |