Advertisement
कटनी। युवक ने कटनी रेलवे जंक्शन के मुख्य गेट पर चढ़कर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख स्टेशन के समाने बने जीआरपी थाने में तैनात सिपाही ने तत्काल दौड़कर लोगों के माध्यम से युवक की जान बचा ली।
फांसी लगाने वाला शख्स बंगाल का रहने वाला है। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर पूछताछ की गई तो उसकी बंगाली भाषा किसी को समझ नहीं आई। जिसके चलते उसके फांसी लगाने की वजह अभी भी भेद ही बना हुआ है। जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया की युवक के पास एक मोबाइल सहित कुछ रेल यात्रा की टिकट मिली है। घायल युवक की भाषा समझ में न आने पर उससे पूछताछ नहीं हो सकी है। उसकी तबीयत ठीक होते ही जांच के लिए भाषा विशेषज्ञ की मदद ली जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |