Advertisement
शाजापुर। शाजापुर जिले के अंतर्गत मक्सी पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार से लाखों रूपये बरामद करके बडी सफलता हासिल की है। कार इंदौर से अशोकनगर की तरफ जा रही थी, इस दौरान एसएसटी चैकिंग में राशि बरामद की गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शनिवार को उक्त संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत क्षैत्र से गुजरने वाले वाहनों की प्रतिदिन 15 से 20 घंटे सघन चैकिंग की जा रही है। इसीके चलते इंदौर से अशोक नगर जा रही कार की चैंकिंग की गई। जिसके चालक के पास से 8 लाख 14 हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं। वाहन चालक से राशि के संबंध में पुछताछ की गई तो कोई कागज-पेपर नहीं पाए जाने पर राशी जब्त कर ली गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |