Advertisement
श्योपुर। श्योपुर से जयपुर जा रही एक स्लीपर कोच यात्री बस रात्रि के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हो गए। यह हादसा राजस्थान के टोंक जिले में टोंक-सवाई-माधोपुर रोड पर चंदलाई के पास हुआ। हादसे में घायल यात्रियों को टोंक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बस चालक व परिचालक सहित पांच घायलों को जयपुर रैफर किया गया है।
मंगलवार की रात श्योपुर से जयपुर के लिए रवाना हुई स्लीपर कोच यात्री बस रात साढ़े 12 बजे के आसपास टोंक थानांतर्गत टोंक-सवाई-माधोपुर सड़क मार्ग पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के समय बस में सवार ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 29 वर्षीय यात्री विनोद पुत्र छोटू जाटव निवासी श्योपुर की मौत हो गई जबकि बनवारी बैरवा निवासी श्योपुर, रामकरण जाट निवासी खोरा जिला जयपुर, नंदकिशोर जाट निवासी दीखपुर जिला सीकर, विक्की बंजारा निवासी रामबाड़ी थाना मानपुर, अविनाश राजपूत निवासी सुठारा थाना ढोंढर, जिगर ओढ निवासी मंगूराम का ढेरा बगदिया, बंटी बंजारा निवासी रामबाड़ी, राजू बंजारा निवासी धोरीबावड़ी, गिर्राज गुप्ता निवासी रघुनाथपुर, श्रीलाल माली निवासी जमूदी, रवि बंजारा निवासी धोरी बावड़ी, रामफूल वैरवा निवासी सुमरेरा, रामस्वरूप गुर्जर निवासी टोंक, विष्णु शर्मा निवासी कुडायथा, बस परिचालक मकसूद निवासी ज्वालापुर, बस चालक अशोक शर्मा निवासी भंवरगढ़ जिला बारा, नरपत सिंह राजपूत निवासी राजगढ़, श्याम आर्य निवासी सोंई, अनूप गौड़ निवासी ग्वालियर, बद्री मीणा निवासी कुंडहवेली जिला श्योपुर घायल हो गए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |