Advertisement
रतलाम। पुलिस ने पांच करोड़ 37 लाख रुपये मुल्य की अवैध शराब बरामद कर दो कंटेनर वाहन भी जब्त किए, जिनकी कीमत 60 लाख रुपये है। इस प्रकार 5 करोड़ 97 लाख रुपये का मश्रुका जब्त कर हरियाणा प्रांत के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि बिलपांक थाना पुलिस ने मुखबिर की खबर पर दो कंटेनर ट्रक जिनमें अवैध शराब भरी थी सात रूण्डा से रतलाम की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के लिए टीम लगाई। चैकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक एचआर 55 एएम 5633 एवं एचआर 55 एएफ 7232 को रोककर चैकिंग की गई तो उसमें 1050 पेटी अवैध शराब भरी होना पाई गई।
ट्रक चालकों भगवान पिता उमेरसिंह जाट निवासी बालन्द जिला रोहतक हरियाणा एवं सतीश कुमार पिता जगदीश जाट निवासी मलिदपुर हरियाणा से कागजात व अन्य पूछताछ की गई तो उन्होंने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया तब पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर शराब जप्त कर ली। शराब कहा से लाकर कहा ले जाई जा रही थी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब भीवन्डी महाराष्ट्र से लेकर उत्तरप्रदेश ले जाने की बात सामने आई है।
पकड़ाई अवैध शराब में 900 पेटी जेक डेनियल, 50 पेटी जेन्टलमेन जेक,100 पेटी जेक डेनियल हनी कुल 1050 पेटी अंग्रेजी शराब है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |