Advertisement
मुरैना। खेलते-खेलते ती छोटे बच्चे घर के पास बने तालाब में गिर पड़े। जब तक परिजनों को इस बात की जानकारी मिलती तब तक बच्चे गहरे पानी में चले गए। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह तालाब में उतर गए और बच्चों को तलाशकर उन्हें बाहर निकाला। तीनों बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव की है।
बताया जाता है कि गीलापुरा गांव निवासी सौरभ नागर का पांच साल का पुत्र अभि व पुत्री पनीदी नागर उम्र तीन साल रविवार को घर के पास बने तालाब किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाला एक अन्य बालक वंश प्रजापति उम्र 6 साल भी आ गया और तीनों वहां दौड़कर-दौड़कर खेलने लगे। लेकिन खेलते-खेलते तीनों बच्चें तालाब में जा गिरे। इसी बीच मौके पर बच्चों के परिजन आ गए और उन्होंने तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला। तीनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पनीदी नागर व अभि को मृत घोषित कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |