Video

Advertisement


अनियंत्रित ट्राले की टक्कर से एक की मौत पांच घायल
jhabua, One dead, five injured , uncontrolled trolley

झाबुआ। दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दाहोद ओर रतलाम के बीच ओर मेघनगर रेलवे स्टेशन के करीब सजेली रेलवे फाटक को तोड़ते हुए रेल्वे ट्रेक में घुसे एक ट्राले की टक्कर से बीती रात हुई दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, ओर पांच लोग घायल हो गए हैं, वहीं रेल्वे की दोनों तरफ की फाटक क्षतिग्रस्त हो गई है। परिणामस्वरूप रेलवे की दोनों ट्रेक पर करीब चार घंटे तक आवागमन रोक दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह चार बजे फिर शुरू कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेल्वे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे, ओर घायलों को मेघनगर, पेटलावद एवं थान्दला के सरकारी अस्पतालों में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात्रि में करीब बारह बजे उस वक्त घटित हुई, जब तेज गति से एक ट्राला सजेली रेलवे समपार की दोनों फाटक तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा घुसा। उस समय रेलवे फाटक बंद था और वहां कुछ वाहन फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे, उसी समय वहां खड़ी जीप और बाइक को टक्कर मारते हुए थांदला की ओर से तीव्र गति से आ रहे ट्राले ने उक्त दोनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।

 

घटना के संबंध में जानकारी में थाना प्रभारी जीआरपी, मेघनगर, कामता प्रसाद शुक्ला ने बताया कि घटना में तूफान जीप में सवार बोहरा समाज के लोगों सहित बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से मेघनगर, पेटलावद व थांदला के सरकारी अस्पतालों में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान अब्दुल अली पुत्र हुसैन अली (65 वर्ष) निवासी बदनावर की मौत हो गई। घटना के बाद से ही दिल्ली मुंबई दोनों ही तरफ से ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया था, जिसे सुबह करीब 4 बजे पुनः शुरू कर दिया गया।

थाना प्रभारी जीआरपी मेघनगर के अनुसार घटना से रेलवे की संपत्ति को नुक़सान पहुंचा है ओर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम अब्दुल अली पुत्र हुसैन अली (65 वर्ष) निवासी बदनावर बताया गया है। रेलवे पुलिस द्वारा ट्राला को बरामद कर धारा 279,337,338,304 (ए) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।

Kolar News 25 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.