Advertisement
मंदसौर। मंदसौर के वायडी नगर थाना के पास रविवार को स्लैट पेंसिल कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
वायडी नगर थाना प्रभारी संदीप मंगोलिया ने बताया कि कार हादसे में सुरज मावर पुत्र स्व. रामकिशन मावर निवासी श्रीनाथ विहार रामटेकरी और गोपाल सूर्यवंशी निवासी नापाखेड़ा की मौत हुई है। दोनों ही डिमार्ट माॅल में कार्य करते थे। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम कर लिया गया है वहीं एक्सीडेंट वाली कार भी ट्रेस कर ली गई है। लेकिन पुलिस कार चालक की पहचान बताने से बचती रही प्रश्नों के उत्तर में थाना प्रभारी ने इतना ही कहा कि जांच चल रही है।
हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार बाइक को घसीटते हुए 20 फिट दूरी तक ले गई। कार अज्ञात युवती चला रही थी और कार में लगभग सभी महिलाएं ही सवार थी। पुलिस अभी तक कार मालिक का नाम बताने से बचती रही इससे लगता हैं कि संभवतः यह किसी बडे और प्रभावशाली परिवार से होगी इसलिए पुलिस कुछ भी बताने से बचती रही। इन लाइनों को लिखने तक पुलिस कार मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |