Advertisement
राजगढ़। जिले की पचोर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात जेडी मार्केट स्थित मेड़तवाल धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन व पानिया रोड़ स्थित गोडाउन से भारी मात्रा में पटाखा जैसा दिखने वाली विष्फोटक सामग्री जब्त की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है वहीं मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने शनिवार को बताया कि एफएसटी वरिष्ठ कार्यालय की सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात जेड़ी मार्केट स्थित मेड़तवाल धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन व पानिया रोड़ स्थित गोडाउन से भारी मात्रा में पटाखा जैसा प्रतीत होने वाला विष्फोटक पदार्थ जब्त किया गया, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। मौके से दामोदार गुप्ता निवासी प्रेस काॅलोनी पचोर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर विष्फोटक सामग्री की अनुमति एवं लाइसेंस संबंधित कागजात उपलब्ध नही कर सका साथ ही तीनों भंडारण स्थान सघन आवादी वाले में स्थित है। मौके से जब्त सामग्री को वेअरहाउस में सील कर सुरक्षित रखा गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 3, 4, 9(ख) विष्फोटक अधिनियम 1884 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |