Advertisement
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कोलार के पार्षदों में राजनीति चल रही है। सभी पार्षद अपनी अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। लेकिन इन सब के बीच वार्ड 82 के पार्षद भूपेंद्र माली और वार्ड 84 के पार्षद पवन बोराना गली -मोहल्ले और कॉलोनियों में घूमते नजर आते है। बाकि पार्षदों के तो पते ही नहीं चलता।
पार्षद भूपेंद्र माली ने आज भी दामखेड़ा बी सेक्टर मे नगर निगम अधिकारियों के साथ दौर किया जिसमें साफ सफाई ,स्ट्रीट लाइट और पानी व्य्वस्था के लिए सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए एवं रहवासियो की समस्याओ का जल्द से जल्द निराकरण का आदेश दिया ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |