Advertisement
रायसेन। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आचार संहिता लागू होते ही स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये सम्पूर्ण जिले में गठित एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के बेगमगंज थाना अंतर्गत मडियानाका एसएसटी चैक पाइंट पर वाहनों की जांच के दौरान एसएसटी टीम द्वारा एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की नगद राशि जब्त की गई। जिसका जप्तीनामा, सुपर्दगीनामा मौके पर बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराते हुए विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें गठित की गई है। जिनके द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |