Advertisement
जबलपुर। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पुलिस की जांच में सफलता हासिल हो रही है। जगह-जगह पॉइंट बनाकर आने जाने वाले लोगों के वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी के चलते जबलपुर की गढा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक संदिग्ध युवक सोना लेकर जा रहा है। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर अन्धमुक बायपास के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास तलाशी लेने पर लगभग साढ़े तीन किलो सोने के जेवरात बरामद हुए। जिनकी कीमत सवा दो करोड रुपए आंकी जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिलने पर पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं इनकम टैक्स विभाग को दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लिया।
उल्लेखनीय की युवक से उक्त पकड़े गए सोने के जेवर के बिल मांगे गए तो वह उसे देने में असमर्थ रहा। लिहाजा पुलिस ने संबंधित विभागों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया सीएसपी डीपीएस चौहान ने बताया कि पकड़ा गया युवक इंदौर के अन्नपूर्णा नगर रहने वाला सौरभ जैन है। फिलहाल पुलिस मामला संबंधित विभागों को देने के बाद अपनी जांच जारी रखी है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |