Advertisement
बुराहनपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला मुख्यालय स्थित हथनूर पुल पर रविवार को ताप्ती नदी में चार युवक डूब गए। इनमें से दो युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के अनुसार, ताप्पी नदी के हथनूर पुल पर रविवार को चारों युवक बैलों को नहलाने के लिए आए हुए थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल युवकों के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद टीम ने दो युवकों को ढूंढ निकाला। जिसमें एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। नदी में डूबे चारों युवक ग्राम सिरसौदा के बताए जा रहे हैं। फिलहाल टीम अन्य दो युवकों को तलाशने में जुटी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |