Advertisement
जबलपुर। एसटीएफ की जबलपुर इकाई ने शुक्रवार को दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार आरोपितों जयसिंह उर्फ पप्पू एवं आशीष सेन के ऊपर पर थाना गढ़ाकोटा जिला सागर में अपराध दर्ज था। जिसमें यह आरोपी लंबे समय से फरार थे । इन पर सागर पुलिस अधीक्षक ने चार-चार हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसटीएफ को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर इन आरोपियों में जय सिंह को बड़ा पत्थर रांझी से एवं आशीष सेन को कंचनपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि एसटीएफ के डीजी विपिन माहेश्वरी द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए आदेशित किया गया है कि जितने भी इनामी एवं स्थाई वारंटी जो लगातार फरार हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए। जिसको लेकर जबलपुर एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदोरिया ने जबलपुर इकाई को कार्यवाही के लिए आदेशित किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |