Advertisement
अशोकनगर। जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी की हाई प्रोफाइल सोशल मीडिया अदाकार बीते 12 दिनों से लापता है। उक्त अदाकारा के लापता होने की गुमशुदगी रिपोर्ट बीते 29 सितंबर को चंदेरी पुलिस थाने में दर्ज है। जानकारी अनुसार बताया गया कि चंदेरी की हाई प्रोफाइल सोशल मीडिया अदाकार ममता सिंग (30) के भाई राजभान यादव ने बीते 29 सितम्बर को अपनी बहन की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार ममता 11 सितम्बर को अपने परिजनों से बनारस-गोरखपुर जाने का बोलकर घर से निकली थी। बताया गया कि 21 सितम्बर को परिजनों की उससे अंतिम बार बात हुई, उसके बाद ममता का मोबाइल बंद बताया जा रहा है।
वहीं पुलिस जानकारी के अनुसार ममता की आखिरी मोबाइल लोकेशन 21 सितम्बर की ही उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर क्षेत्र की मिली है। इसके बाद कुछ भी अतापता नहीं है।
उल्लेखनीय हो कि हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल जीवन जीने वाली ममता अक्सर अपने सोशल मीडिया आईडी पर चर्चाओं का केन्द्र रहती हैं। अपनी इसी लाईफ स्टाइल का वीडियो उन्होंने अपने 30 वे जन्मदिन का राजस्थान के एक महंगे होटल के सूट का अपने सोशल मीडिया आईडी पर पोस्ट किया था। अब उनके अचानक लापता होना क्षेत्र में चर्चाओं का विषय है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |