Advertisement
सिवनी। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत कक्ष क्रमांक 355 बीट पिंडरई के वन क्षेत्र में बुधवार को शाम लगभग 4-5 बजे गाय-भैस चरा रहे पिंडरई निवासी मिट्ठन लाल अवथरे पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के पहले ही मौत हो गई ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा(सामान्य) धनश्याम दास चतुर्वेदी ने हिस को बताया कि बुधवार की दोपहर को परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाली बीट पिंडरई कक्ष क्रमांक 355 के वन क्षेत्र में गाय-भैस को चरा रहे पिंडरई निवासी मिठ्ठन लाल(49) पुत्र सीताराम अवथरे की गर्दन पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। ग्रामवासियों तथा विभागीय अमले की सूचना पर विभागीय टीम त्वारित घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरई लाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने के पहले ही घायल मिट्ठन ने दम तोड दिया।
आगे बताया गया कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मृतक के परिवार जनों के साथ हैं। मृतक का अंतिम संस्कार विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुरूवार की सुबह किया जायेगा। इस दौरान विभाग द्वारा दी जाने वाली जनहानि की राशि 08 लाख रूपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया जायेगा।
वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में गश्ती बढा दी गई , तथा ग्रामवासियों को सलाह दी गई कि रात्रि में वन क्षेत्र न जायें ।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |