Advertisement
श्योपुर। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उडऩे के साथ पेड़ भी टूट गया। दुर्घटना कराहल और गोरस के बीच अपरान्ह करीब तीन बजे हुआ। दुर्घटना में विजयपुर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष रिंकी गोयल के पति प्रदीप गोयल उर्फ गोटईया उम्र 45 वर्ष एवं पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक उदय सेंगर उम्र 38 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पार्षद पति मुकेश शिवहरे गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदीप गोयल श्योपुर से कराहल में आयोजित भागवत कथा के भंडारे में शामिल होने कार से जा रहे थे। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक उदय सेंगर ने कलेक्ट्रेट से कराहल तक के लिए लिफ्ट ली थी। उदय सेंगर पुलिस विभाग की डाक लेकर जा रहे थे। कराहल से लगभग सात किलोमीटर पहले कैम की रपट पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने घायल मुकेश शिवहरे को उपचार के लिए ग्वालियर और मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवाया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान सहित कांग्रेस नेता और परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रिंकी गोयल के पति प्रदीप गोयल कांग्रेस के कद्दावर नेता और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत के समर्थक थे। उनके असामयिक निधन की खबर से श्योपुर और विजयपुर में शोक व्याप्त है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |