Video

Advertisement


छत्तीसगढ़ के पुलिस आरक्षक परिवार की कार खाई में गिरी बेटे की मौत
mandla, Chhattisgarh police constable ,family

मंडला। जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस विभाग के आरक्षक का परिवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार देर रात उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार में आरक्षक के 11 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।

 

 

 

टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि रायपुर पुलिस विभाग में आरक्षक- चालक के पद पर पदस्थ सुनील कुमार शर्मा का परिवार रायपुर से ग्वालियर जा रहा था। मंडला-जबलपुर मार्ग पर टिकरिया थाना से लगभग एक किलोमीटर पहले किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार क्रमांक CG04 एच एम 0029 अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक खाई में जा गिरी।

 

मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि कार में सुनील कुमार शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा, उनकी पत्नी शांति शर्मा उम्र 42 वर्ष, 16 वर्षीय पायल शर्मा, 18 वर्षीय पुत्री तुलसी शर्मा और लव शर्मा पुत्र 11 वर्ष सवार थे। दुर्घटना में लव शर्मा की मौत हो गई एवं अन्य सभी घायल हैं। गंभीर रूप से घायल पुत्री तुलसी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। शेष घायल नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Kolar News 10 October 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.