Advertisement
भोपाल। इंदौर एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व आसूचना निदेशालय भोपाल, जोनल राजस्व आसूचना निदेशालय इंदौर एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए इटारसी रेलवे स्टेशन पर यशवंतपुर एक्सप्रेस से वन्यप्राणी इंडियन टेंट टर्टल (कछुआ की एक दुर्लभ प्रजाति) का अवैध रूप से परिवहन करते हुए दो आरोरिपयों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपित पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं एवं लखनऊ से दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को लेकर चेन्नई जा रहे थे। दोनों आरोपितों से भारी मात्रा में इंडियन टेंट टर्टल जप्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के यह कछुए वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के वन्यप्राणी हैं, जिनकी तस्करी एवं अवैध प्रतिबंधित है, जिनकी तस्करी करने वाले आरोपियों को अधिकतम 7 वर्ष तक के कारावास एवं न्यूनतम 25000 रुपये दण्ड देने का प्रावधान है। आरोपितों को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में पेश किया गया है, जहां से उन्हें फॉरेस्ट रिमांड पर लेकर प्रकरण में अग्रिम जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रकरण में संगठित गिरोह के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले है। अग्रिम विवेचना जारी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |