Advertisement
इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में बायपास रोड पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार छात्र-छात्राएं एक ढाबे पर खाना खाने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे छात्र-छात्राओं को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
कनाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार की रात करीब ढाई बजे बिचौली मर्दाना के पास हुई। हादसे में 19 वर्षीय समृद्धि पुत्री यश भंडारी निवासी झालरा पाटन (राजस्थान) और उत्सव पुत्र कृष्णकुमार सोनी निवासी झालावाड़(राजस्थान) की मौत हुई है, जबकि जयंत,रुचि और कुश सोनी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस को छात्रों ने बताया कि सभी रात को बायपास स्थित जसपाल ढाबा पर खाना खाने गए थे। लौटते वक्त एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार सड़क किनारे दूसरे ट्रक में घुस गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया। हादसा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद मृतकों और घायलों को निकाला। पुलिस ने देर रात घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, जबकि मृतकों के शवों को एमवाय अस्पताल भिजवाया। पुलिसवालों ने छात्र-छात्रा से मिले फोन से परिवार को काल लगाए और पूरी घटना बताई।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रा समृद्धि अहमदाबाद के बीआरडीएस कालेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। उसने पिता से कालेज ट्रिप पर जाने का बोला और वह एक होटल में रुकी। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी। उसके पिता का कपड़ों का कारोबार है। मृतक छात्र उत्सव महालक्ष्मीनगर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |