Advertisement
मुरैना। जिले के बागचीनी थाने में पदस्थ एएसआई राकेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे बागचीती थाना परिसर में सरकारी आवास में रहते थे, जहां शनिवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करने के कबाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी मिलते ही एएसपी डॉ. अरविन्द ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एएसआई ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम के साथ पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
इधर, जानकारी मिली है कि एएसआई यादव कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। माना जा रहा है कि उन्होंने मानसिक परेशानी के चलते यह आत्मघातक उठाया होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |