Advertisement
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के रायश्री गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। इन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ऑटो में आठ लोग सवार थे इसी दौरान ऑटो ड्रायवर ने शराब पी रखी थी और तेज गति से वाहन को पलटा दिया। बताया गया है कि ऑटो (एमपी 33 आर 3985) का ड्राइवर कुछ सवारियों को कोलारस से बैठाकर शिवपुरी की और निकला था इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने पड़ोरा चौराहे से कुछ सवारियों को और ऑटो में बैठा लिया।
ऑटो में करीब 8 सवारी बैठी हुई थी। तब ऑटो रायश्री गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा कर पलट गया।इस हादसे में ऑटो में सवार 8 लोगों में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें पचई जाटव पुत्र हल्कू जाटव उम्र 65 वर्ष निवासी पडोरा सड़क, गजेंद्र जाटव पुत्र नीलम जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी जगतपुर कोलारस, राजकुमारी आदिवासी पत्नी भागीरथ आदिवासी उम्र 45 वर्ष धरमपुर कोलारस और राजकुमारी की बहन रामकली आदिवासी पत्नी सीताराम आदिवासी उम्र 50 वर्ष धरमपुर कोलारस को अधिक चोटें आईं है।
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो का ड्रायवर शराब के नशे में धुत्त था और इसके बाद उसने ऑटो को तेज रफ़्तार से चलाया। वाहन में बैठी सवारियों ने तेज रफ्तार का मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। सवारियों ने ऑटो के ड्राइवर से वाहन को धीमे चलाने की मिन्नतें भी की थी लेकिन ड्राइवर नहीं माना और कुछ दूर आगे ऑटो बेकाबू होकर पलटा दिया। सवारियों ने बताया है कि इस बीच ड्राइवर चलते ऑटो से कूद कर भाग भी गया। यह घटना देहात थाना क्षेत्र के रायश्री गांव के पास की है। हादसे में घायल हुए सभी सवारियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो के पलट जाने के बाद ऑटो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। देहात थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |