Advertisement
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ग्राम जलालिया-खजूरी रोड़ पर दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई, जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया उधर दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
एएसआई गुलाबसिंह के अनुसार ग्राम जलालिया- खजूरी रोड़ पर बाइक क्रमांक एमपी 39 एमव्ही 2054 और जीजे 01 एमडब्ल्यू 8248 आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में एक बाइक पर सवार दुर्गाप्रसाद (30)पुत्र देवचंद्र वर्मा और भंवरलाल (50)पुत्र ग्यारसीराम वर्मा निवासी तूमड़ियाखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घनश्याम (35)पुत्र राजेन्द्रसिंह राजपूत निवासी तूमड़ियाखेड़ी को गंभीर चोटें लगी। उधर दूसरी बाइक पर सवार फूलसिंह (45) पुत्र गुलाबसिंह गुर्जर, रामस्वरुप (45)पुत्र रामचंद्र गुर्जर और मांगीलाल (55)पुत्र चंपालाल गुर्जर निवासी छगोड़ा घायल हो गए, जिनमें रामस्वरुप की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |