Advertisement
जबलपुर। जबलपुर गोहलपुर थाना अंतर्गत देर रात एक गणेश पंडाल पर बैठे युवक के ऊपर अज्ञात बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी । घटना में युवक को पैर में व कमर में गोली लगी है । उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फायरिंग होने से क्षेत्र में दहशत का मौहाल बन गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बांधैयापुरा स्थित एक गणेश पंडाल में रविंद्र गुप्ता नाम का युवक बैठा हुआ था, रात्रि 3:00 बजे करीब तीन बाइक में छह लोग पहुंचे । उन्होंने आते ही से युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दी । सभी बाइक सवार बदमाशों के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे । ताबड़तोड़ फायरिंग से घबराए लोग यहां वहां भागने लगे । जिसमें से एक गोली रविंद्र गुप्ता के पीठ में और दूसरी पैर में लगी है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बदमाश दमोह नाका की तरफ भागे है । पुलिस ने बताई हुई लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज तलाशना शुरू कर दिया है । वहीं युवक की हालत स्थिर बनी हुई है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |