Advertisement
राजगढ़। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटरीकला में एक दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित बेटा को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि गला घोंटकर और सिर पर पत्थर से प्रहार कर मां को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया।
थानाप्रभारी रजनीश सिरोठिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज ग्राम पाटरीकला स्थित खेत में 65 वर्षीय चंपीबाई तंवर का शव मिला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने संदेही शिवचंद तंवर को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि गांव के रायसिंह के पिता रंगलाल की हत्या सात लोगों ने मिलकर की थी, जिसमें हम छह लोगों की जमानत हो चुकी है, लेकिन भाई गुलाबसिंह अभी भी जेल में है। बदला लेने और केस में झूठा फंसाने के नजरिए से योजना बनाई कि मां को मार देता हूं और रायसिंह को फंसा दूंगा, जिससे हमारा राजीनामा हो जाएगा। इसके तहत मां चंपीबाई को बाइक से साथी नाहरसिंह के साथ खेत की तरफ ले गया, मौके से नाहरसिंह बाइक लेकर चला गया, उसके बाद काका हरचंद की टापरी के समीप जाकर मां का गला घोंटा और सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित शिवचंद के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रजनीश सिरोठिया, एएसआई कैलाश यादव, अशोक यादव, अरुण जाट, विजय सैनी, प्रआर.गोपाल माली, देवीलाल दांगी, आर.दीपक, हरपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |