Advertisement
सिहोरा। जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे के मोहतरा टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ करने के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना के संबंध में गोसलपुर पुलिस ने जानकारी में बताया कि शुक्रवार को टोलनाका के पास हिरन नदी पुल के पास ढाबे में 40 वर्षीय प्रकाश बर्मन निवासी ढीमरखेड़ा खमतरा अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे जो तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिसमें संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय सहित सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग और ग्रामीण भी घटनास्थल पर जमा हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |