Advertisement
मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में मंगलवार-बुधवार की रात चबूतरे पर से ट्रैक्टर निकालने की मना करने पर तीन आरोपियों ने एक वृद्ध महिला की घर में घुसकर उसके परिजनों के सामने गला घोटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है, जबकि आरोपी फरार है। आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुरैना गांव निवासी रामवती राठौर (70) पत्नी रामगोपाल राठौर पड़ोसी लायक सिंह प्रजापति, ऋषि प्रजापति एवं राजवीर प्रजापति प्रतिदिन उसके चबूतरे पर से ट्रैक्टर निकालकर ले जाते थे और महिला से रोज झगड़ा होता था। ट्रैक्टर निकालने के कारण उसका चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया था। वृद्ध महिला के द्वारा रोकने टोकने के चलते तीनों आरोपियों ने मंगलवार की रात महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए उसकी गला घोटकर परिजनों के सामने हत्या कर दी तथा परिजनों को धमकी देकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा रात्रि में ही मामले की छानबीन कर महिला के शव को पीएम हेतु भेजा।
बुधवार की दोपहर पीएम के बाद महिला का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |