Advertisement
रीवा । भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही लोकायुक्त ने आज फिर एक सरपंच को रंगे हाथों 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रीवा लोकायुक्त द्वारा सतना जिले की अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम चोरहटा के सरपंच संजीव सिंह को ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।
आरोपी ने ₹4 लाख की मांग की थी । इसके बाद ढाई लाख रुपए में सौदा तय हुआ । लेकिन जैसे ही किस्त के रूप में ₹50 हजार दिए गए लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच को तो दबोच लिया । यह सब करवाई पंचायत भवन चोरहटा में हुई । इसके बाद जब लोकायुक्त की टीम सरपंच को ले जाने लगी तो सरपंच के समर्थको ने टीम पर हमला बोल दिया एवं उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे । टीम जब किसी तरह बचते हुए वहां से रवाना होने लगी तो समर्थकों ने पत्थर बाजी शुरू कर दी । लेकिन टीम आरोपी सरपंच को लेकर रीवा आ गई एवं आगे की कार्रवाई पूरी की । आरोप है कि सरकारी जमीन में एनओसी के नाम पर मांगे थे ढाई लाख रुपए इसमें एक पंच को भी आरोपी बनाया गया है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |