Advertisement
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामले की जांच के लिए सोमवार को जबलपुर से आयकर टीम सागर पहुंच गई है। कार में रुपयों के साथ पकड़े गए दोनों युवकों से आयकर विभाग के अधिकारी रकम का स्रोत पता करने में जुटी हुई है। कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 5226 भोपाल के होशंगाबाद रोड निवासी मोहन सिंह पुत्र भैयालाल बुंदेला के नाम पंजीकृत है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
कैंट थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की रात यातायात डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान खेल परिसर के पास खड़ी कार की तलाशी ली तो उसमें एक करोड़ 40 लाख रुपये मिले। पुलिस ने गुढ़ा बुजुर्ग पोस्ट ककरुआ ललितपुर उप्र निवासी ध्रुव प्रताप सिंह और सागर के सदर निवासी 40 वर्षीय रोशन पिता राधे लोधी को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए ध्रुव प्रताप की तस्वीर ललितपुर के गुड्डू राजा बुंदेला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो उसी के सोशल मीडिया अकाउंट में पहले से अपलोड है। सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में एक टीम भोपाल भेजी जा रही है। फिलहाल जिस व्यक्ति के नाम कार रजिस्टर्ड है, वह क्या करते हैं। उसकी जानकारी नहीं मिली है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |