Video

Advertisement


उपचार के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत
rajgarh, Death , undertrial prisoner

राजगढ़। आबकारी एक्ट के मामले में राजगढ़ जिला जेल में बंद 65 वर्षीय व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, इससे पहले मृतक के परिजनों ने शराब ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने की बात को लेकर दो से तीन घंटेे तक हंगामा किया और शव ले जाने इंकार करते रहे, अफसरों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।

 

 

पुलिस के अनुसार ग्राम शेकनपुर थाना खिलचीपुर निवासी दौलतराम (65) पुत्र शंकरलाल दांगी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि व्यक्ति आबकारी एक्ट के मामले में पिछले एक माह से जिला जेल में बंद था और बीती रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। विचाराधीन कैदी की मौत की खबर लगते ही परिजन सहित गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने खिलचीपुर थाना पुलिस और शराब ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पुलिस और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से झूठा फंसाया गया है, जिससे प्रताड़ित होकर उनकी मौत हो गई। साथ ही शराब ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए शव को लेकर जाने से इंकार करने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।

Kolar News 16 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.