Video

Advertisement


लुटेरी दुल्हन ने एक और विवाह प्रेमी को लूटा
ratlam, Robber bride robs ,wedding lover

रतलाम। फर्जी शादिया कराना और दुल्हनों द्वारा अपने नव दुल्हों को लूटने की घटनाएं निरंतर बड़ रही है, इसमें कई दलाल भी सक्रिय है जो लोगों को झांसे में लेकर लड़कियों से शादी करवा देते है। इनमें वो लोग अधिक होते है जिन्हें कोई लडक़ी नहीं मिलती या उम्रदराज हो जाते है।

ऐसी ही शिकायत थाना खाचरौद के मड़ावदा निवासी मोहन पाटीदार ने जिले के बिलपांक थाने में दर्ज करवाई थी। दो माह पूर्व थाना क्षेत्र के धराड़ गांव के परिचित आनंदीलाल पाठक ने फरियादी मोहन पाटीदार को बोला था कि तुम्हारी शादी नहीं हो रही है एक लडक़ी मेरी निगाह में है उससे शादी करवा दूंगा, लेकिन उसके बदल में तुम्हे पैसे देना होंगे।

आनंदीलाल पाठक ने अपने परिचित दलाल बेटमा, धार निवासी गोपाल राव से चर्चा कर मोहन पाटीदार की मुलाकात गोपाल दलाल से करवा दी। गोपाल दलाल ने एक अन्य दलाल कमलेश कटारे से चर्चा की और प्लान के मुताबिक 35 वर्षीय पायल उर्फ गीता पिता लिमसिंह कटारे निवासी आड़ाबईड़ा चौकी उमरबन थाना मनावर जिला धार नाम की महिला को धराड़ लाया गया और प्लान के मुताबिक धराड़ के बाहर एक मंदिर में लडकी दिखाई और शादी फिक्स करवा दी।

29 जुलाई को शादी की तारीख तय कर शादी के दिन फरियादी से दो लाख रुपये लेने की बात कह दी। तारीख के दिन फरियादी अपने परिवार के साथ सातरूण्डा माता टेकरी पर पहुंचा। दूसरी ओर पायल उर्फ गीता कटारे अपने रिश्तेदार व दलाल के साथ मंदिर पहुंची। उन्होंने मंदिर में शादी की और एक लाख 60 हजार रुपये गीता कटारे को दिए। फरियादी ने शादी में लगने वाली ज्वेलरी भी महिला को पहनाई। फरियादी मोहन नव नवेली दुल्हन गीता को लेकर अपने घर चले गए। गीता उसके साथ छ: दिन रही और बाद में प्रात: 5 बजे ज्वेलरी और घर में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।

जब मोहन पाटीदार ने आनंदीलाल पाठक और गोपाल राव दलाल से संपर्क किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करी और कहा कि तुम ज्यादा खोजबीन करोंगे तो लडक़ी तुम्हें किसी भी केस में फंसा देगी। कई दिनों तक फरियादी ने डर के मारे रिपोर्ट नहीं की। बाद में उसके साथियों ने लडक़ी का पता किया और गांव आड़ाबईड़ा में वह लडकी मिली। उसके साथ दलाल कमलेश कटारे भी था, जहां कमलेश कटारे व उसके साथियों ने फरियादी को गांव के बाहर ले जाकर चाकू दिखाकर वापस भगा दिया।

बाद में परेशान होकर फरियादी ने बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के बाद कमलेश कटारे, गोपाल राव दलाल, आनंदीलाल पाठक सहित महिला पायल को गिरफ्तार किया। वहीं महिला के पास से 30 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल जप्त किया गया। यह महिला पहले से ही विवाहित है जिसके पति का नाम अमरसिंह पांडर निवासी लटामली थाना तिरला जिला धार है। वही दलाल कमलेश कटारे 30 वर्ष का होकर आड़ाबईड़ा गांव का निवासी है तथा महिला का चचेरा भाई है।

Kolar News 15 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.