Advertisement
रीवा। रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े क्लीनिक के अंदर घुस डॉक्टर को गोली मार दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौक से फरार हो गए है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक सुराग नहीं लग पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ दिवाकर सिंह हर दिन की तरह अपने क्लीनिक में बैठकर मरीज देख रहे थे। गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे दो युवक उनकी क्लीनिक के सामने बाइक से रुके। दोनों ही युवकों के चेहरे ढ़के हुए थे। एक युवक बाइक पर ही सवार था। दूसरा युवक बाइक से उतर कर क्लीनिक के अंदर पहुंचा। उसने डॉक्टर से ही पूछा कि दिवाकर सिंह कौन हैं। उन्होंने कहा कि मैं ही हूं, बताओ क्या काम है। इसना सुनते ही युवक ने उन पर बंदूक तान दी और फायर कर दिया। गनीमत यह रही की गोली कहीं और नहीं लगी। सिर्फ कान को छूकर निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक में सवार होकर सिरमौर की तरफ भाग खड़े हुए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक आरोपी युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं। वारदात किए जाने का कारण भी पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद डॉ दिवाकर सिंह को इलाज के लिए रीवा भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |