Advertisement
मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र में जयपुर से आई बस का हिसाब किताब लेने गए बस संचालक की गाड़ी बैक करते समय पहिए के नीचे आने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस द्वारा फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कैलारस तहसील में रहने वाले 30 वर्षीय राधेश्याम पुत्र महीपत सिकरवार नामक युवक वीडियो कोच बस का संचालन करते है। राधेश्याम की बस कैलारस से जयपुर के लिए चलती है। गुरुवार की सुबह जब बस जयपुर से कैलारस आई तो बस कंडक्टर न होने की वजह से राधेश्याम बस का हिसाब किताब लेने के लिए एबी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर आये। यहां पर राधेश्याम ने बस में डीजल भरवाया, जब बस चालक उसे बैक कर रहा था, इस दौरान बस के गेट पर खड़े राधेश्याम अचानक गिर पड़े और बस के पीछे वाले पहिया की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गए। बस के कर्मचारी उन्हें तत्काल केलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचते ही इमरजेंसी ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने चैकअप किया और मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |