Video

Advertisement


मध्य प्रदेश के दतिया में दो गुटों के फायरिंग पांच की मौत
datia, Firing two groups , five dead

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार सुबह धान के खेत से मवेशी भगाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में एक परिवार के पिता-पुत्र और भाई शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रेंडा में बुधवार सुबह प्रकाश दांगी का गांव के ही प्रीतम पाल से उसके धान के खेत में मवेशी घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग बंदूक और अन्य हथियार लेकर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। करीब आधा घंटे से अधिक की फायरिंग में पूरा गांव दहल गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रकाश दांगी पुत्र भैयालाल, उसका पुत्र सुरेंद्र दांगी और भाई रामनरेश दांगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष पाल समाज के दो लोगों की मौत हुई है। इनमें राजेंद्र पाल पुत्र प्रीतम पाल और राघवेंद्र पाल पुत्र ठाकुर दास पाल शामिल है। फायरिंग में दोनों पक्षों की ओर छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।

घटना के बाद चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और एसपी प्रदीप शर्मा ने मौका मुआयना किया। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले दोनों पक्षों ने विवाद को लेकर थाने में शिकायत दिए थे। इसके बाद बुधवार को सुबह लगभग 25 लोग सुलह के लिए गांव से 100 मीटर दूर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान गोलीबारी हुई। पुलिस ने 50 लोगों से पूछताछ की है।

Kolar News 13 September 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.