Advertisement
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत बस स्टेण्ड कॉॅम्प्लेक्स के पास कुर्सी पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते एक पक्ष के आरोपी ने दूसरे पक्ष के युवक को जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं प्रकरण क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष के फरियादी अशोक पुत्र रामलखन प्रजापति उम्र 40 साल निवासी बी ब्लॉक गणेश कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर रात्रि में जब वह बस स्टैण्ड के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में कुर्सी पर बैठा था, तभी आरोपीगण कृष्णकांत शर्मा एवं शैलेन्द्र शर्मा निवासी आर्य नगर भिण्ड वहां आए और बोले कि कुर्सी से हट, जब फरियादी ने कुर्सी से हटने से मना किया तो आरोपितों उसे जान से मारने की नीतय से पिस्टल से गोली मार दी, जो उसके दाहिने जांघ में लगी। जिससे वह घायल हो गया, उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध धारा 307, 323, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पत्र के फरियादी शैलेन्द्र पुत्र कृष्णकांत शर्मा निवासी आर्य नगर भिण्ड ने बताया कि आरोपित अशोक प्रजापति एवं एक अज्ञात आरोपित ने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट आरोपितों के विरुद्ध धारा 323, 294, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |