Advertisement
इंदौर। शहर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में बुधवार को छात्रा के परिजनों ने एक कोचिंग टीचर की जमकर पिटाई कर दी। उसे निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और पीटते हुए उसे थाने लगे। पुलिस ने आरोपित कोचिंग टीचर शैलेंद्र और उसके साथी टीचर विवेक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा खरगोन से पढ़ने के लिए इंदौर आई है और वह यहां गीताभवन के कोचिंग सेंटर पर छात्रा नीट की तैयारी कर रही है। परिजनों का आरोप है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के दो टीचर शैलेन्द्र और विवेक ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी। छात्रा ने इसकी वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था। बुधवार सुबह छात्रा के परिजन इंदौर आए और कोचिंग इंस्टीट्यूट से टीचर को बाहर बुलाया। उन्होंने टीचर शैलेन्द्र से पूछताछ की तो वह हुज्जत करने लगा। इसके बाद परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। टीचर के बीच सड़क पर कपड़े उतार दिए और वीडियो भी बनाया। इसके बाद परिजन उसे पीटते हुए थाने लेकर आए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दूसरा साथी टीचर फरार है। पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज किया है।
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि कोचिंग के दो टीचर उसे आए दिन परेशान कर रहे थे। कुछ दिन पहले कैंटीन में भी उसके साथ हरकत की। जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो टीचर ने उसे कोचिंग से निकालने की धमकी दी। इसके अलावा कॉल करके भी धमकाया। छात्रा ने बताया कि दोनों टीचर्स ने ऐक्स्ट्रा क्लास लेने के नाम पर कई बार उसके साथ हरकत करने की कोशिश की। परेशान होकर उसने यह बात अपनी बुआ को बता दी। बुआ ने छात्रा के चचेरे भाइयों को जानकारी दी। सुबह छात्रा के परिजन ने टीचर को कॉल किया। उसके आते ही उसे बुरी तरह से पीटा। एक टीचर रात में ही फरार हो गया था।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |