Advertisement
उज्जैन थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र अंतर्गत स्थित छोटी मायापुरी कॉलोनी में 4 सितंबर को एक मकान में लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। लाश पुरानी होने से सड़ चुकी थी। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया था। लाश के गले में निशान मिले थे। पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित की थी। टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि मृतक जितेन्द्र रायकवार का शव मिलने के बाद इसे हत्या मानकर जांच के लिए पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस ने मृतक जितेन्द्र रायकवार के परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही उसके दोस्तों व उसके साथ काम करने वालों से जानकारी ली। पुलिस को जानकारी मिली कि वह जुलाई माह से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही कर रहा है। मृतक छोटी मायापुरी वाले घर पर अकेला रहता था और इंदिरा कॉलोनी झुग्गी झोपडी में उसके परिवार एवं माता-पिता अलग रहते थे। मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में धारदार हथियार से काटने के निशान मिले थे। पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज से जानकारी मिली थी कि 30 अगस्त को मृतक जितेंद्र रायकवार को चामुंडा माता चौराहा पर एक व्यक्ति के साथ घूमता हुआ देखा गया। इस अज्ञात व्यक्ति के साथ मृतक ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर छोटी मायापुरी जाते हुए दिखाई दिया। मृतक के साथ फुटेज में दिखाई दिया व्यक्ति शिव शक्ति नगर निवासी राजेश परमार था। जानकारी मिली कि राजेश नशे का आदि होकर अपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस टीम जब राजेश को तलाश करते हुए उसके घर पहुंची तो वहां पर ताला लगा मिला। जानकारी मिली थी कि राजेश 151 के प्रकरण में खाचरोद उपजेल में बंद है। 9 सितंबर को राजेश के जेल से रिहा होते ही पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |