Advertisement
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार लोग एक ही परिवार के है और राजस्थान के सिमरानिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
जानकारी अनुसार ग्वालियर का एक परिवार कार से राजस्थान के सिमरानिया के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार में दो बच्चों समेत कुल छह लोग सवार थे। इस दौरान शनिवार दोपहर करीब एक बजे सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खूबत घाटी के पास एक तेज ट्रक की कार से आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें चार साल का मासूम और मां बेटे शामिल है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |