Advertisement
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में शुक्रवार सुबह एक जर्जर स्कूल भवन को तोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया। भवन ताेड़ने के दौरान छत गिरने से उसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ग्राम आदमपुर की है। मृतकों में उप सरपंच का पति भी शामिल है।
जानकारी अनुसार पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव आदमपुर में प्राथमिक स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया था। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा भवन गिराने के आदेश होने के बाद उपसरपंच अफसरी बी के पति आबिद खान को भवन गिराने का ठेका दिया था। शुक्रवार सुबह भवन गिराते समय अचानक उसकी छत टूटकर गिर पड़ी, जिसके मलबे में नीचे खड़े आबिद खान और दो मजदूर दब गए। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। ग्रामीण तीनों को लेकर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान आबिद खान और मजदूर जमील खान की मौत हो गई।
भाटनी ग्राम पंचायत की सरपंच कैलाश बाई के पति भीम सिंह मीणा ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से आबिद खान मजदूरों के साथ भवन गिराने का काम कर रहा था। शुक्रवार की सुबह उनका बेटा असद खान और मजदूर जमील खान भवन को गिराने में लगे हुए थे। आबिद खान उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गया थे। इसी दौरान अचानक भवन की छत नीचे गिर गई और तीनों लोग उसके नीचे दब गए।
सूचना के बाद एसडीम क्षितिज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल युवक की हालत अभी स्थिर है। डाक्टरों की टीम उपचार में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के स्वजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |