Advertisement
जबलपुर में इन दिनों अपराधी इतना बेखौफ हो गए हैं कि वह ना सिर्फ थाना परिसर में रखी बाइक को चोरी कर रहे हैं बल्कि उसके बाद फिर लूट की घटना को अंजाम भी दे रहे हैं। जबलपुर शहर में महज चंद घंटों के दौरान ही अज्ञात लूटेरों ने थाना परिसर में रखी बाइक चुराई और उसके बाद फिर एक के बाद एक तीन लूट को अंजाम भी दिया। ताज्जुब की बात तो यह है कि इन लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए जबलपुर शहर की तमाम पुलिस भी जुट गई। बावजूद इसके लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। लगातार हो रही लूट की घटना को देखते हुए समझा जा सकता है कि इन दिनों जबलपुर पुलिस अपनी कार्यवाही को लेकर कितनी मुस्तैद है। लगातार हो रही घटनाओं को लेकर NSUI ने अब फिर जबलपुर एसपी आफ़िस को घेरने की तैयारी में जुट गई है।जबलपुर में अज्ञात लुटेरों ने बुधवार की सुबह सबसे पहले तो लूट की वारदात को अंजाम देने का एक प्लान बनाया। लुटेरों ने लूट करने के लिए ओमती थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में खड़ी बाइक को चोरी किया और उसके बाद फिर उसमें पेट्रोल भरवाने के बाद लूट करना शुरू कर दी। जबलपुर शहर के हर चौराहे पर पुलिस के मुस्तैद होने का दावा करने की पोल उस समय खुल गई जब अज्ञात लुटेरे थाने में खड़ी बाइक को चोरी करने के बाद एक के बाद तीन थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को दिन भर अंजामदेते रहें। अज्ञात लुटेरे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं तो वहीं अब जबलपुर की जनता भी पुलिस की कार्यवाही को लेकर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |