Advertisement
सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम घूघर में नवविवाहिता के सुसाइड मामले में पुलिस ने मृतका की सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी सास मकान बनाने के लिए मायके से 5 लाख रुपए दहेज के रूप में लाने बहू को प्रताड़ित कर रही थी। प्रताड़नाओं से तंग आकर बहू ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था।पुलिस के अनुसार 27 जुलाई को मृतका रश्मि पति अभिषेक रजक उम्र 25 साल निवासी घूघर ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फंदा लगाकर सुसाइड किया था।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया था। मृतका नवविवाहिता होने पर मामले की जांच एसडीओपी राहतगढ़ को सौंपी गई। एसडीओपी ने मामले की मर्ग जांच करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की पीएम रिपोर्ट ली। साथ ही मृतका के परिवार वालों के बयान लिए। जांच के दौरान सामने आया कि मृतका रश्मि रजक की शादी 7 जुलाई 2016 को हिंदू रीति-रिवाज से अभिषेक के साथ हुई थी।शादी के बाद से सास शारदा बाई रजक अपनी बहू मृतका रश्मि रजक से मकान बनाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग दहेज के रूप में कर रही थी। रुपयों की मांग कर वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहू को प्रताड़ित कर रही थी। सास की प्रताड़नाओं से परेशान होकर बहू रश्मि ने 27 जुलाई को अपने घर ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सास शारदा पति गंगाराम रजक निवासी घूघर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |