Advertisement
डांस के दौरान पिस्टल हवा में लहराना और फिर उस वीडियो को वायरल करना एक बदमाश को महंगा पड़ गया है। वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले बदमाश को रांझी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश का नाम संजू लोधी है जिसके खिलाफ सिर्फ रांझी थाने में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। रांझी पुलिस ने बड़े पत्थर से आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। बदमाश संजू लोधी पुरानी बस्ती रांझी का रहने वाला है, जिसके खिलाफ पहले भी पुलिस ने कई आपराधिक मामले दर्ज कर चुकी हैं।बदमाश संजू लोधी ने कुछ दिन पहले एक पार्टी के दौरान डांस करते हुए पिस्टल को हवा में लहराया और फिर जब उसका वीडियो बन गया तो उसे अपने इंस्टाग्राम से अपलोड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को रांझी पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए रविवार की देर रात को घेराबंदी कर बजरंग नगर पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश संजू लोधी के पास से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।रांझी थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि संजू लोधी का हो सकता है पूरा ग्रुप हो, जो कि इस तरह से अवैध हथियारों के साथ पहले तू वीडियो बनाता हो, और उसके बाद फिर सोशल मीडिया में उसे अपनी धाक जमाने के लिए वायरल भी करता हो
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |