Advertisement
देवास। शहर के मधु मिलन चौराहे पर शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ई रिक्शा में सवार एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। ई रिक्शा में सवार सभी लोग एक ही परिवार से है। हादसे के बाद आरोपित वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर के देवनगर राजमोहल्ला निवासी आशीष फतरोड़ अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी मौसी के घर देवास जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रात करीब 11 बजे देवास पहुंचते ही मधु मिलन चौराहे पर भोपाल पासिंग एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार आशीष फतरोड़, आनंद मेवाती और आरती मामूली रुप से घायल हो गए, जबकि उनके साथ रिक्शा सवार पांच साल का मासूम यश गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |