Advertisement
गुना। जिला उपजेल में अवैध शराब बेचने के मामले में बंद एक कैदी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद कैदी को जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आशंका है कि कैदी को हार्ट अटैक आया होगा। फिलहाल पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर कैदी की मौत की सूचना मिलते ही परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए है।
जेलर अतुल सिन्हा ने बताया कि भूरा कंजर नाक का कैदी अवैध शराब बेचने के मामले में आरोपी था। उस पर अवैध शराब बेचने के तीन मामले दर्ज थे। गुरुवार देर रात करीब तीन बजे कैदी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान रास्ते में ही भूरा की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच उपरांत कैदी को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। भूरा की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |