Advertisement
मंदसौर। मंदसौर में गुरुवार सुबह दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर सोयाबीन से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार नवीन सोयाबीन की उपज लेकर एक ट्रक क्रमांक एमपी 14 जीबी 0362 चंदवासा से मंदसौर मंडी की ओर जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे ट्रक चालक रास्ते में जल्दी और शॉर्टकट के चक्कर में ट्रक को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से होकर बेलारी गांव के पास बने एग्जिट गेट से नीचे उतर रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रही जनता बस के चालक अव्वल खान ने सीतामऊ पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
थाना प्रभारी आरसी डांगी ने बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान चंदवासा गांव निवासी नवीन उर्फ पप्पू पुत्र कन्हैयालाल बागरी के रुप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से पलते हुए ट्रक को सीधा कर ड्रायवर के शव को निकाला जा सका। पुलिस ने शव को सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मृतक के परिजनों को सूचित किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |