Advertisement
राजगढ़। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार पर दुष्कर्म करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी एनपी दायमा के अनुसार ग्राम हरीपुरा निवासी 21 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जुलाई को ग्राम चौकी मंगलपुरा निवासी घनश्याम पुत्र मदनलाल तंवर बहाना लेकर उसे डोरियाखेड़ी गांव की बड़ली पर ले गया, जहां जबरन उसने गलत काम किया। घनश्याम किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। आरोपित उसका रिश्तेदार लगता है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया। पुलिस आरोपित की तलाश में लगी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |