Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाले है। विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल के साथ ही नये चेहरों की सदस्यता का क्रम भी इन दिनों जोरों से चल रहा है। इस बार चुनाव में नौकरशाह भी दांव पेंच लगाने की तैयारी में है। ऐसे में ही विधानसभा से पहले कांग्रेस को ग्वालियर और चंबल के लिए दलित और महिला फेस के लिए एक बड़ा नाम मिल गया है।
मंगलवार को भिंड के मेहगांव में 2014-16 तक एसडीएम रही उमा करारे कांग्रेस में शामिल हो गई है। भोपाल के पीसीसी कार्यालय में पूर्व सीएम कमलनाथ ने उमा करारे को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। उमा करारे सरकारी सेवा से रिटायर हो चुकी हैं। संभावना है कि कांग्रेस चंबल अंचल की गोहद, डबरा या अंबाह आरक्षित विधानसभा सीट से उमा को प्रत्याशी बना सकती है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |